खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें रैम्को सिस्टम्स, टाटा पावर, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हीरो मोटोकॉर्प और डिक्सन टेक्नोलॉजीज शामिल हैं।
पंजाब ऐंड सिंध बैंक - बैंक इक्विटी के माध्यम से 1,000 करोड़ रुपये जुटायेगा।
आईवीआरसीएल - एनसीएलटी कंपनी के लिए 08 जनवरी को आईरपी नियुक्त कर सकती है।
यश पेपर - कंपनी ने टेबलवेयर इकाई का वाणिज्यिक संचालन शुरू किया।
अपार इंडस्ट्रीज - अपार इंडस्ट्रीज ने पीपीएस मोटर्स के साथ समझौता किया।
डिक्सन टेक्नोलॉजीज - कंपनी ने सीसीटीवी और डीवीआर का उत्पादन शुरू किया।
रिलायंस इंडस्ट्रीज - रिलायंस इंडस्ट्रीज ने रिफाइनरी ऑफ-गैस क्रैकर का शुभारंभ किया।
हीरो मोटोकॉर्प - हीरो मोटोकॉर्प ने बीते साल 2017 में 72 लाख से अधिक वाहन बेच कर नया वैश्विक कीर्तिमान बनाया है।
टाटा पावर - टाटा पावर की सहायक कंपनी ने 50 मेगावाट क्षमता वाले सौर ऊर्जा संयंत्र का शुभारंभ किया है।
रैम्को सिस्टम्स - दुनिया की सबसे बड़ी हवाई यात्रा कंपनी पैपिलॉन ग्रांड कैनयन से ठेका मिला है। (शेयर मंथन, 03 जनवरी 2018)
Add comment