देश की सबसे बड़ी विद्युत उत्पादन कंपनी एनटीपीसी (NTPC) ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 67.78 करोड़ इकाई बिजली का उत्पादन किया।
यह तीन महीनों की अवधि में एनटीपीसी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। 51,383 मेगावाट की स्थापित क्षमता के साथ साल दर साल आधार 2017 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 10.39% की बढ़त हासिल की है। 2016 की समान अवधि में एनटीपीसी ने 61.40 करोड़ इकाइयों का उताप्दन किया था। हालाँकि इस खबर का कंपनी के शेयर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा।
बीएसई में एनटीपीसी का शेयर 178.75 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले बढ़त के साथ 179.15 रुपये के स्तर पर खुला। थोड़ी गिरावट के बाद करीब साढ़े 12 बजे यह 0.25 रुपये या 0.14% की कमजोरी के साथ 178.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 03 जनवरी 2018)
Add comment