ओएनजीसी (ONGC), एचपीसीएल (हिंदुस्तान पेट्रोलियम) में केंद्र सरकार की 51.1% हिस्सेदारी के लिए 45,000 करोड़ रुपये का भुगतान कर सकती है।
यह रकम इस हिस्सेदारी की मौजूदा बाजार कीमत से जानकारों के मुताबिक करीब 45% अधिक आँकी जा रही है। खबर है कि एचपीसीएल की भौतिक संपत्तियों, मार्केटिंग नेटवर्क, ऋण, निवेश और ब्रांड मजबूती का मूल्यांकन करने के बाद ओएनजीसी ने इसके मूल कीमत से कहीं अधिक होने का अनुमान लगाया है। इस सौदे के लिए ओएनजीसी ने एसबीआईकैप और सिटीग्रुप को मर्चेंट बैंकर्स और शारदुल अमरचंद मंगलदास को कानूनी सलाहकार नियुक्त किया है।
बीएसई में ओएनजीसी का शेयर 193.70 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 194.80 रुपये पर खुला। करीब सवा 11 बजे यह शेयर 2.60 रुपये या 1.34% की मजबूती के साथ 196.30 रुपये पर चल रहा है। वहीं एचपीसीएल का शेयर भाव 1.60 रुपये या 0.39% की बढ़त के साथ 412.85 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 04 जनवरी 2018)
Add comment