भारत की सबसे बड़ी केबल नेटवर्क कंपनी डेन नेटवर्क्स (Den Networks) ने वीबीएस डिजिटल (VBS Digital) में 51% हिस्सेदारी खरीदने के लिए करार किया है।
यह सौदा नकद 2.64 करोड़ रुपये में किया गया है। वीबीएस डिजिटल उत्तर प्रदेश में केबल नेटवर्क का संचालन करती है, जिसमें हिस्सेदारी खरीदने से डेन नेटवर्क की राज्य में स्थिति मजबूत होगी। बता दें कि डेन नेटवर्क्स दिल्ली, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल, पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड सहित 13 राज्यों में मौजूद है।
उधर बीएसई में शुक्रवार को डेन नेटवर्क्स का शेयर 1.00 रुपये या 0.92% की बढ़त के साथ 109.85 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 118.00 रुपये और निचला स्तर 65.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 06 जनवरी 2018)
Add comment