निर्माण कंपनी पुंज लॉयड (Punj Lloyd) के शेयर में आज 7% से ज्यादा की मजबूती आयी है।
खबर है कि कंपनी ने लीबिया (Libya) की सरकारी तेल कंपनी सिरते ऑयल (Sirte Oil) से बकाया 1,300 करोड़ रुपये वसूलने के लिए इसके खिलाफ आर्बिट्रेशन (Arbitration) की शुरुआत की है। पुंज लॉयड का कहना है कि सिरते ऑयल ने गैस पाइपलाइनें बिछाने के लिए एक करार का विस्तार किया था। मगर देश में 2011 में शुरू हुए गृह युद्ध के कारण निर्माण में देरी हुई। कंपनी ने मध्यस्थता के लिए इंटरनेशनल वाणिज्य चैंबर (आईसीसी) का रुख किया है।
दूसरी ओर बीएसई में पुंज लॉयड का शेयर 26.00 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 26.50 रुपये पर खुला और 28.35 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। करीब साढ़े 12 बजे यह 1.95 रुपये या 7.50% की तेजी के साथ 27.95 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 10 जनवरी 2018)
Add comment