टाटा ग्लोबल (Tata Global) भारत की दूसरी सबसे बड़ी चाय उत्पादक और आपूर्तिकर्ता अमैल्गमेटेड प्लांटेशंस में 41.03% हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रही है।
पट्टे पर 23,000 से अधिक हेक्टयर के साथ अमैल्गमेटेड प्लांटेशंस के असम में 21 और डुआर्स में 4 बागान हैं। 4.3 करोड़ टन वार्षिक चाय उत्पादन क्षमता वाली अमैल्गमेटेड प्लांटेशंस में हिस्सेदारी बिकवाली से टाटा ग्लोबल को 1,300 करोड़ रुपये प्राप्त होने की उम्मीद है।
उधर बीएसई में टाटा ग्लोबल का शेयर गुरुवार के 313.65 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 314.55 रुपये पर खुला और 320.00 रुपये के 52 हफ्तों के शिखर तक चढ़ा। करीब साढ़े 11 बजे यह शेयर 6.30 रुपये या 2.01% की बढ़त के साथ 319.95 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 12 जनवरी 2018)
Add comment