इंडियाबुल्स रियल एस्टेट (Indiabulls Real Estate) गुरग्राम में एक प्रमुख व्यावसायिक भवन का अधिग्रहण करेगी।
इस भवन का 2.5 लाख वर्ग फुट क्षेत्र पट्टे पर देने के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने इस भवन के सौदे के अगले 3-4 महीनों में पूरा होने की संभावना जतायी है। इंडियाबुल्स रियल को उम्मीद है कि इससे कंपनी की आमदनी वित्त वर्ष 2020-21 तक 1,450 करोड़ रुपये तक पहुँच जायेगी।
बीएसई में इंडियाबुल्स रियल एस्टेट का शेयर गुरुवार के 255.60 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 260.00 रुपये पर खुला और करीब पौने 1 बजे 248.15 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब 1.55 बजे कंपनी के शेयरों में 0.70 रुपये या 0.27% की कमजोरी के साथ 254.90 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 12 जनवरी 2018)
Add comment