
भारत की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल (Bharat Airtel) ने अमेजन इंडिया (Amazon India) से हाथ मिलाया है।
दोनों कंपनियों ने उपभोक्ताओं के नये साल को बेहतर और मजेदार बनाने के लिए करार किया है, जिसके तहत एयरटेल के पोस्टरेड उपभोक्ता 499 रुपये या इससे अधिक का रीचार्ज करवाने पर एक साल तक बिना किसी अतिरिक्त भुगतान के एक साल के लिए अमेजन प्राइम सदस्यता पायेंगे। साथ ही एक साल तक वे अमेजन के प्राइम वीडियो भी मुफ्त देख सकेंगे।
बीएसई में भारती एयरटेल का शेयर गुरुवार के 514.75 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 518.95 रुपये पर खुला। मगर कमजोर रुख के बीच 504.65 रुपये के निचले स्र तक फिसला। करीब 2.50 बजे भारती एयरटेल के शेयरों में 7.25 रुपये या 1.41% की कमजोरी के साथ 507.50 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 12 जनवरी 2018)
Add comment