आइडिया सेल्युलर (Idea Cellular) और वोडाफोन (Vodafone) की विलय योजना को एनसीएलटी (NCLT) ने हरी झंडी दिखा दी है।
एनसीएलटी ने आइडिया सेल्युलर-वोडाफोन मोबाइल-वोडाफोन इंडिया और इनके शेयरधारकों तथा लेनदारों के बीच व्यवस्था की योजना को मंजूरी दे दी। बता दे इस विलय के पूरा होने से देश में सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी सामने आयेगी।
उधर बीएसई में आइडिया सेल्युलर का शेयर गुरुवार के 107.15 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 107.20 रुपये पर खुला। सत्र के बीच में यह 110.30 रुपये कर चढ़ा, जबकि 102,00 रुपये तक फिसला। कारोबार के अंत में आइडिया सेल्युलर 1.45 रुपये या 1.35% की मजबूती के साथ 108.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 12 जनवरी 2018)
Add comment