मर्केटर (Mercator) ने इंडोनेशिया में कार्यस्थल पर कोयले का उत्पादन दोबारा सफलतापूर्वक शुरू कर दिया है।
पूर्वी एशियाई देश में कंपनी के कोयला संचालन में प्रबंधन टीम में बदलाव के कारण रुकावट आयी थी, जो कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के अधिकतर हिस्से में रही। मगर अब नयी टीम के पूरा प्रबंधन संभाल लेने से कंपनी को मार्च 2018 तक उत्पादन आदर्श स्तर पर पहुँचने की उम्मीद है। इस खबर से मर्केटर के शेयर में भी मजबूती आयी है।
बीएसई में मर्केटर 45.00 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 45.55 रुपये पर खुला। करीब पौने 11 बजे यह 0.70 रुपये या 1.56% की मजबूती के साथ 45.70 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 15 जनवरी 2018)
Add comment