
खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें इन्फोसिस, गेल, बजाज फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सन फार्मा और टीसीएस शामिल हैं।
गेल - गेल, गैजप्रॉम ने दीर्घकालिक एलएनजी बिक्री के लिए करार किया।
इन्फोसिस - कंपनी ने इन्फोसिस बिजनेस आश्वासन स्टोर शुरू किया।
टाटा स्टील - 19 जनवरी को कंपनी के ब्रोड की समिती राइट्स इश्यू की शर्तों पर विचार करेगी।
टेक्समैको रेल - कंपनी एक मेगा लॉजिस्टिक्स हब कम फूड पार्क की स्थापना के लिए अवसर तलाश रही है।
बजाज फाइनेंस - बजाज फाइनेंस मोबिक्विक में 12.60% हिस्सेदारी खरीदेगी।
टीसीएस - आईटी कंपनी ने एसऐंडजी के साथ 69 करोड़ डॉलर का करार किया है।
रिलायंस निप्पॉन - कंपनी का तिमाही मुनाफा 25% बढ़त के साथ 130 करोड़ रुपये रहा।
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड - आईसीआईसीआई लोम्बार्ड का लाभ 5.20% वृद्धि के साथ 231.76 करोड़ रुपये रहा।
सन फार्मा - सन फार्मा ने अपनी सहायक कंपनियों सहित आयरनवुड फार्मा के साथ करार किया है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज - रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने निर्यात केंद्रित तेल रिफाइनरी की स्थापित क्षमता में 30% की वृद्धि की है।
तिमाही नतीजे - हिंदुस्तान यूनिलीवर, अदाणी पावर, अदानी ट्रांसमिशन, भारती इन्फ्राटेल, सीएसएल फाइनेंस, डीसीबी बैंक, जुबिलेंट लाइफ, ज्योति लैबोरेटरीज, माइंडट्री, स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज, टाटा स्पॉन्ज आयरन, ज़ी एंटरटेनमेंट (शेयर मंथन, 17 जनवरी 2018)
Add comment