हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) ने 2017 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 1,326 करोड़ रुपये का लाभ कमाया।
इसके मुकाबले 2016 की समान समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 28% कम 1.038 करोड़ रुपये रहा था। इस बीच कंपनी की कुल आमदनी 8,400 करोड़ रुपये से 4.07% अधिक 8,742 करोड़ रुपये रही। साथ ही कंपनी का एबिटा 24% बढ़त के साथ 1,680 करोड़ रुपये औऱ एबिटा मार्जिन 197 आधार अंकों की वृद्धि के साथ 19.6% रहा। दूसरी तरफ बीएसई में हिंदुस्तान यूनिलीवर का शेयर 1,381.30 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 1,389.70 रुपये पर खुला और कारोबार के बीच में 1,390.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में यह 9.45 रुपये या 0.68% की हल्की कमजोरी के साथ 1,371.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 17 जनवरी 2018)
Add comment