
पीएनबी हाउसिंग (PNB Housing) को भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) की मंजूरी मिल गयी है।
खबरों के अनुसार कंपनी को यह मंजूरी 50 करोड़ डॉलर के मसाला बॉन्ड जारी करने के लिए प्राप्त हुई है। बता दें कि आम तौर पर, मसाला बांड विदेशों में जारी किये जाने वाले रुपये-निहित बॉन्ड होते हैं।
दूसरी तरफ बीएसई में पीएनबी हाउसिंग का शेयर 1,277.35 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज 1,279.00 रुपये पर खुला और 1,338.50 रुपये के ऊपरी शिखर तक उछला। करीब पौने 1 बजे के यह 6.65 रुपये या 0.52% की बढ़त के साथ 1,284.00 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 18 जनवरी 2018)
Add comment