कल्पतरू पावर (Kalpataru Power) को 871 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं।
इनमें सबस्टेशन के डिजाइन, आपूर्ति और निर्माण सहित संबंधित संचरण लाइन का कार्य, 400 केवी डबल सर्किट ट्रांसमिशन लाइन, राजस्थान में पाइपलाइन का काम और रेलवे विद्युतीकरण का कार्य शामिल है। ठेके मिलने से कंपनी के शेयर में भी मजबूती आय़ी है। बीएसई में कल्पतरू पावर का शेयर 478.95 रुपये के बंद भाव के मुकाबले आज 535.00 रुपये पर खुला। करीब पौने 1 बजे यह 29.10 रुपये या 6.08% की मजबूती के साथ 508.05 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 23 जनवरी 2018)
Add comment