साल दर साल आधार पर चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी फोर्स मोटर्स (Force Motors) के मुनाफे में 36.98% की गिरावट दर्ज की गयी।
पिछले कारोबारी साल की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 23.25 करोड़ रुपये के मुकाबले फोर्स मोटर्स का मुनाफा घट कर 14.65 करोड़ रुपये रह गया। मगर इस दौरान फोर्स मोटर्स की शुद्ध आमदनी 716.05 करोड रुपये से 4.67% की वृद्धि के साथ 749.52 करोड़ रुपये रही। वहीं समान अवधि में कंपनी के कुल व्यय 1.39 करोड़ रुपये से 428.05% अधिक 7.34 करोड रुपये के रहे।
उधर बीएसई में फोर्स मोटर्स का शेयर 3,294.85 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 3,455.00 रुपये पर खुला और 3,499.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब सवा 3 बजे फोर्स मोटर्स के शेयरों में 64.20 रुपये या 1.95% की मजबूती के साथ 3,359.05 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 23 जनवरी 2018)
Add comment