वित्त वर्ष 2016-17 की तीसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) का शुद्ध लाभ 66.14% अधिक रहा।
कंपनी को 89.11 करोड़ रुपये की तुलना में 148.05 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ। साथ ही इसकी शुद्ध आमदनी भी 423.52 करोड़ रुपये से 72.04% बढ़ कर 728.63 करोड़ रुपये रही। हालाँकि बेहतर वित्तीय नतीजों का कंपनी के शेयर पर कोई असर नहीं पड़ा। बीएसई में मोतीलाल ओसवाल का शेयर 1,469.75 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 1,500 रुपये पर खुला और सवा 11 बजे के करीब भारी गिरावट के साथ 1,404.90 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब 3 बजे कंपनी के शेयरों में 44.40 रुपये या 3.02% की गिरावट के साथ 1,425.35 रुपये के भाव पर लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 24 जनवरी 2018)
Add comment