बैंकिंग और वित्तीय सेवा प्रदाता कंपनी वकरांगी (Vakrangee) ने पीसी ज्वेलर (PC Jeweller) में 0.51% हिस्सेदारी खरीदी है।
वकरांगी ने खुले बाजार में इसके 20 लाख शेयरों को 561.71 रुपये प्रति के भाव पर 112 करोड़ रुपये में खरीदा। उधर बीएसई में गुरुवार को वकरांगी का शेयर 2.95 रुपये या 0.59% की बढ़त के साथ 505.35 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 515.40 रुपये और निचला स्तर 149.10 रुपये रहा है। साथ ही पीसी ज्वेलर 9.25 रुपये या 1.68% की बढ़त के साथ 561.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 27 जनवरी 2018)
Add comment