साल दर साल आधार पर 2017 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में डिविस लैब (Divis Lab) का मुनाफा 16.27% घटा।
2016 की समान अवधि में 268.32 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी का मुनाफा 224.66 करोड़ रुपये रह गया। मगर इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी 976.48 करोड़ रुपये से 6.28% की बढ़त के साथ 1,037.88 करोड़ रुपये रही। मगर कंपनी का एबिटा 13.6% घट कर 326,.10 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 7.25% की गिरावट के साथ 31.4% रह गया। शनिवार को नतीजों की घोषणा के बाद आज डिविस लैब के शेयर में गिरावट दिख रही है। बीएसई में कंपनी का शेयर 1,122.00 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 1,121.00 रुपये पर खुला। करीब 12.10 बजे यह 28.35 रुपये या 2.53% की कमजोरी के साथ 1,093.65 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 29 जनवरी 2018)
Add comment