खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें अशोक बिल्डकॉन, आइडिया सेल्युलर, पिरामल एंटरप्राइजेज, ग्रेविटा इंडिया और लार्सन ऐंड टुब्रो शामिल हैं।
तिमाही नतीजे आज - लार्सन ऐंड टुब्रो, डाबर, एस्कॉर्ट्स, एचसीसी, आईसीआईसीआई बैंक, जीएचसीएल, आईडीबीआई, जेके लक्ष्मी, जेएसडब्ल्यू स्टील, एनटीपीसी, पीवीआर।
अशोक बिल्डकॉन - कंपनी का मुनाफा 21.5% की बढ़त के साथ 51.9 करोड़ रुपये रहा।
अपोलो पाइप्स - कंपनी का तिमाही मुनाफा 126% की बढ़त के साथ 4.48 करोड़ रुपये रहा।
ग्रेविटा इंडिया - तिमाही शुद्ध लाभ 27% बढ़ कर 10.4 करोड़ रुपये और शुद्ध आमदनी 44.7% अधिक 240.8 करोड़ रुपये रही।
जागरण प्रकाशन - तिमाही मुनाफा 11% घट कर 87 करोड़ रुपये रह गया।
जेके पेपर - जेके पेपर का अक्टूबर-दिसंबर तिमाही का मुनाफा 23% अधिक 69 करोड़ रुपये रहा।
रिलायंस नैवल - रिलायंस नैवल का घाटा 132.7 करोड़ रुपये से बढ़ कर 166 करोड़ रुपये रहा।
आइडिया सेल्युलर - आइडिया सेल्युलर को क्यूआईपी के जरिये शेयर जारी करने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिल गयी।
वेल्सपन एंटरप्राइजेज - कंपनी ने एक सड़क परियोजना में 49% हिस्सेदारी खऱीदी।
पिरामल एंटरप्राइजेज - कंपनी सभी क्षेत्रों में कर्ज से लदी कंपनियों को खऱीदने पर निगाह बनाये हुए है।
मिंडा कॉर्प - मिंडा कॉर्प ब्रैकिंग सिस्टम बनाने के लिए साझेदार की तलाश कर रही है। (शेयर मंथन, 31 जनवरी 2018)
Add comment