2016 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के मुकाबले 2017 की समान अवधि में अशोक बिल्डकॉन (Ashoka Buildcon) के मुनाफे में 21.53% की बढ़त दर्ज की गयी।
कंपनी का तिमाही मुनाफा 42.77 करोड़ रुपये के मुकाबले 51.98 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी भी 526.14 करोड़ रुपये से 25.23% अधिक 658.91 करोड़ रुपये, एबिटा 28.3% बढ़ कर 79.56 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 0.24% की उछाल के साथ 12.1% रहा।
इसके बाद अशोक बिल्डकॉन का शेयर मजबूत हुआ। बीएसई में कंपनी का शेयर 223.05 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 224.00 रुपये पर खुला है। सुबह 10 बजे के करीब यह 3.95 रुपये या 1.77% की मजबूती के साथ 227.00 रुपये के भाव पर है। (शेयर मंथन, 31 जनवरी 2018)
Add comment