भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics) को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 302.84 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ।
इसके मुकाबले पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में कंपनी का लाभ 18.92% अधिक 373.54 करोड़ रुपये रहा था। हालाँकि इसी बीच कंपनी की कुल आमदनी 2,268.90 करोड़ रुपये के मुकाबले 12.92% की बढ़ोतरी के साथ 2,562.05 करोड़ रुपये रहा था। साथ ही भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का एबिटा 7.8% की गिरावट के साथ 445.17 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 4.31% की बढ़ोतरी के साथ 17.7% हो गया। उधर बीएसई में लाभ में गिरावट का नकारात्मक असर इसके शेयर पर दिख रहा है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का शेयर 177.25 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 171.10 रुपये पर खुला। 167.70 रुपये तक फिसलने के बाद करीब साढ़े 11 बजे यह शेयर 6.85 रुपये या 3.86% की कमजोरी के साथ 170.40 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 31 जनवरी 2018)
Add comment