वित्त वर्ष 2016-17 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में ट्रैक्टर निर्माता कंपनी एस्कॉर्ट्स (Escorts) के मुनाफे में 304.97% की वृद्धि हुई।
कंपनी का शुद्ध लाभ 22.71 करोड़ रुपये के मुकाबले 91.97 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसकी कुल आमदनी 1,092.93 करोड़ रुपये से 10.25% की बढ़ोतरी के साथ 1,205.03 करोड़ रुपये हो गयी। इसके अलावा एस्कॉर्ट्स का एबिटा 58.5% की बढ़त के साथ 145 करोड़ रुपये और ट्रैक्टरों की बिक्री 11.6% बढ़ कर 18,930 इकाई रही। उधर बीएसई में एस्कॉर्ट्स का शेयर 833.20 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 833.00 रुपये पर खुला। शानदार वित्तीय परिणामों के बावजूद करीब 1.20 बजे एक तीखी गिरावट से यह 808.00 रुपये तक फिसला। करीब 2 बजे कंपनी के शेयरों में 22.05 रुपये या 2.65% की कमजोरी के साथ 811.15 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 31 जनवरी 2018)
Add comment