
प्रमुख दो और तिपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर (TVS Motor) की जनवरी बिक्री में साल दर साल आधार पर 31% की जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है।
जनवरी 2017 में 2,07,059 वाहनों के मुकाबले 2018 के इसी महीने में टीवीएस मोटर के कुल 2,71,801 वाहन बिके। इनमें कंपनी की दोपहिया वाहनों की बिक्री 2,02,209 इकाई से 30.1% बढ़ कर 2,62,995 इकाई, तिपहिया वाहनों की बिक्री 4,850 इकाई से 81.6% अधिक 8,806 इकाई और निर्यात 34,110 इकाई की तुलना में 25.5% बढ़ कर 42,802 इकाई रहा।
उधर बीएसई में टीवीएस मोटर का शेयर पिछले बंद भाव के मुकाबले आज सपाट 674.05 रुपये पर खुला। 10.40 बजे के करीब यह 19.35 रुपये या 2.87% की गिरावट के साथ 654.70 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 02 फरवरी 2018)
Add comment