शेयर बाजार में जोरदार बिकवाली के बीच पीसी ज्वेलर (PC Jeweller) में जबरदस्त खरीदारी चल रही है।
पीसी ज्वेलर के भाव में आज 16% से अधिक की मजबूती आयी है। शुक्रवार को इसका शेयर करीब 60% गिर गया था, मगर अंत में 24.40% की कमजोरी के साथ बंद हुआ। आज शुरुआत से ही यह मजबूत स्थिति में है। पीसी ज्वेलर में यह उतार-चढ़ाव वकरांगी के साथ संबंधो के कारण आया, जो अपने ही शेयर की मात्रा और कीमत से छेड़-छाड़ के मामले में बाजार नियामक सेबी की निगाह में है।
बीएसई में पीसी ज्वेलर का शेयर 365.60 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 360.00 रुपये पर खुला और एक तीखी उछाल के साथ 470.80 रुपये तक चढ़ा। करीब साढ़े 10 बजे कंपनी के शेयर का भाव 59.40 रुपये या 16.25% की तेजी के साथ 425.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 05 फरवरी 2018)
Add comment