रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) पॉलीएस्टर उत्पादक जेबीएफ इंडस्ट्रीज (JBF Industries) में हिस्सेदारी खरीदेगी।
खबर है कि अकेले रिलायंस इंडस्ट्रीज ने ही जेबीएफ इंडस्ट्रीज में हिस्सा खरीदने में रूचि दिखायी है। कंपनी जेबीएफ के पूरे विदेशी व्यापार और मैंगलोर में स्थित आगामी संयंत्र का सौदा करेगी। उधर बीएसई में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 905.70 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 895.80 रुपये पर खुला। 912.00 रुपये का ऊपरी स्तर छू कर करीब 11.40 बजे रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 3.70 रुपये या 0.41% की गिरावट के साथ 902.00 रुपये पर लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 05 फरवरी 2018)
Add comment