2016 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के मुकाबले 2017 की समान अवधि में बॉश (Bosch) का मुनाफा 28.79% अधिक रहा।
बॉश का शुद्ध लाभ 218.19 करोड़ रुपये से बढ़ कर 281.01 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान बॉश की शुद्ध आमदनी भी 2,884.50 करोड़ रुपये से 6.49% की वृद्धि के साथ 3,071.92 करोड़ रुपये रही। लाभ और आमदनी में बढ़त का बॉश के असर पर सकारातमक असर पड़ा है। बाजार में गिरावट के बीच इसका शेयर 2% से अधिक ऊपर चढ़ा। बीएसई में बॉश का शेयर 19,344.30 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 19,300.00 रुपये पर खुला। साढ़े 10 बजे से करीब 1 बजे तक बॉश के शेयर में खासी तेजी रही। इसके बाद थोड़े उतार-चढ़ाव के बीच करीब 2 बजे बॉश के शेयरों में 400.70 रुपये या 2.07% की मजबूती के साथ 19,745.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 05 फरवरी 2018)
Add comment