प्रमुख दवा कंपनी ल्युपिन (Lupin) के अक्टूबर-दिसंबर मुनाफे में साल दर साल आधार पर 64.97% की गिरावट दर्ज की गयी।
2016 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 633.11 करोड़ रुपये के मुकाबले ल्युपिन का मुनाफा 2017 की समान अवधि में 221.73 करोड़ रुपये रह गया। हालाँकि जानकारों ने ल्युपिन के 426.6 करोड़ रुपये के मुनाफे का अंदाजा लगाया था। ल्युपिन का मुनाफा अमेरिका में मूल्य निर्धारण के दबाव और कमजोर परिचालन प्रदर्शन के कारण घटा है। इस दौरान दवा उत्पादक कंपनी की शुद्ध आमदनी भी 4,404.94 करोड़ रुपये से 11.45% की गिरावट के साथ 3,900.36 करोड़ रुपये रह गयी। उधर बीएसई में ल्युपिन का शेयर कमजोर वित्तीय नतीजों और बाजार में कमजोरी की वजह से आज 52 हफ्तों के निचले स्तर तक फिसला। आज ल्युपिन 851.90 रुपये के बंद स्तर की तुलना में गिरावट के साथ 834.00 रुपये पर खुला और 798.10 रुपये के न्यूनतम भाव तक फिसला। करीब सवा 3 बजे कंपनी के शेयरों में 49.85 रुपये या 5.85% की कमजोरी के साथ 802.05 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 06 फरवरी 2018)
Add comment