
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने कोल इंडिया (Coal India) के खिलाफ अनुचित व्यापार के आरोप को खारिज कर दिया है।
झारखंड की इंडस्ट्रीज ऐंड कॉमर्स असोसिएशन ने सीसीआई के पास दाखिल की गयी शिकायत में कोल इंडिया के साथ-साथ भारत कॉकिंग कोल और कोयला मंत्रालय का नाम भी शामिल किया था। इस खबर से कोल इंडिया के शेयर में मजबूती आयी है। बीएसई में कोल इंडिया का शेयर 290.65 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 293.15 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 303.00 रुपये तक चढ़ा। करीब 2.35 बजे कंपनी के शेयरों में 6.85 रुपये या 2.36% की बढ़त के साथ 297.50 रुपये के स्तर पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 07 फरवरी 2018)
Add comment