
सेंसेक्स में 452 अंकों की बढ़त के बीच प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता विप्रो (Wipro) का शेयर करीब 1.50% की मजबूती दिखा रहा है।
विप्रो ने बीते मंगलवार को रिस्ट्रिक्टेड स्टॉक यूनिट प्लान - 2004 के तहत 64,772 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है। इसके बाद विप्रो के शेयर में बढ़त का रुख आया है।
बीएसई में विप्रो का शेयर 289.45 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 291.00 रुपये पर खुला। लगातार ऊपर चढ़ते हुए 12.20 बजे के करीब यह 4.15 रुपये या 1.43% की बढ़त के साथ 293.60 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 08 फरवरी 2018)
Add comment