पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के मुकाबले चालू कारोबारी साल की समान अवधि में मैरिको (Marico) के मुनाफे में 16.51% की बढ़त हुई।
कंपनी का शुद्ध लाभ 191.64 करोड़ रुपये से बढ़ कर 223.28 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी की आमदनी में बढ़त का इसके लाभ पर सकारात्मक असर पड़ा, जो कि 1,416.71 करोड़ रुपये से 14.65% की वृद्धि के साथ 1,624.33 करोड़ रुपये हो गयी। इस दौरान कंपनी का एबिटा 10.7% की बढ़त के साथ 302.10 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एबिटा मार्जिन 74 अंक गिर कर 18.6% रहा। दूसरी ओर बीएसई में मैरिको का शेयर शुक्रवार को 294.20 रुपये का निचला स्तर छूने के बाद अंत में 2.05 रुपये या 0.68% की कमजोरी के साथ 298.00 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 347.80 रुपये और निचला स्तर 263.35 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 10 फरवरी 2018)
Add comment