2016 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के मुकाबले 2017 की समान अवधि में एनएचपीसी (NHPC) के शुद्ध लाभ में 220.42% की जबरदस्त बढ़त हुई।
कंपनी का लाभ 214.69 करोड़ रुपये की तुलना में तीन गुने से अधिक 687.93 करोड़ रुपये रहा। साल दर साल आधार पर ही एनएचपीसी की शुद्ध आमदनी 1,308.58 करोड़ रुपये से 14.46% की बढ़त के साथ 1,497.93 करोड़ रुपये, एबिटा 25.6% अधिक 784 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 464 आधार अंकों की वृद्धि के साथ 52.4% रहा।
उधर बीएसई में एनएचपीसी का शेयर सोमवार को 29.60 रुपये का ऊपरी स्तर छू कर 0.80 रुपये या 2.79% की मजबूती के साथ 29.50 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। साथ ही कंपनी के शेयर का 52 हफ्तों का शिखर 34.50 रुपये औऱ निचला स्तर 26.30 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 13 फरवरी 2018)
Add comment