
बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) की मुम्बई में स्थित संपत्ति खरीदी है।
सेबी ने बैंक की सात मंजिला ऑफिस इमारत को खरीदने के लिए 1,000 करोड़ रुपये का सौदा किया, जो कि भारत में ऑफिस संपत्ति की लेन-देन के लिहाज से कीमत के मामले में दूसरा सबसे बड़ा सौदा है। इस इमारत के अधिग्रहण से सेबी की ऑफिस संपत्ति दोगुने से भी अधिक हो जायेगी। उधर बीएसई में आईडीबीआई बैंक का शेयर 67.60 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 67.10 रुपये पर खुला है। 12 बजे के करीब यह 1.00 रुपये या 1.48% की कमजोरी के साथ 66.60 रुपये के भाव पर है। (शेयर मंथन, 14 फरवरी 2018)
Add comment