
सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2017-18 की तीसरी तिमाही में अपोलो हॉस्पिटल्स (Apollo Hospitals) का मुनाफा 7.4% घटा।
पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में 72.8 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 67.4 करोड़ रुपये का मुनाफा प्राप्त किया। हालाँकि इस बीच अपोलो हॉस्पिटल्स की शुद्ध आमदनी 1,680.6 करोड़ रुपये की तुलना में 12.8% की बढ़त के साथ 1896.1 करोड़ रुपये रही। इस दौरान कंपनी का एबिटा 14% की बढ़त के साथ 221.7 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 11.5% के मुकाबले 11.7% रहा। दूसरी ओर कंपनी के मुनाफे में कमी का असर इसके शेयर पर पड़ता नहीं दिख रहा है।
बीएसई में अपोलो हॉस्पिटल्स का शेयर 1,180.65 रुपये के बंद भाव की तुलना में आज सपाट 1,180.00 रुपये पर खुला। करीब पौने 11 बजे यह 11.35 रुपये या 0.96% की मजबूती के साथ 1,192.00 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 15 फरवरी 2018)
Add comment