ऑस्ट्रेलिया में विवादित कोयला परियोजना के लिए जूझने के बावजूद खबरों के अनुसार अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) इंडोनेशिया जैसे देशों में खदानें खरीदने पर विचार कर रही है।
कंपनी की इंडोनेशिया में पहले से एक खदान है। इसके अलावा कंपनी दक्षिण अफ्रीकी देशों और रूस में विकल्पों पर नजर रखे हुए है। गौरतलब है कि भारत, चीन के बाद दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा कोयला आयातक है। पिछले वित्त वर्ष में देश में 19 करोड़ टन कोयले का आयात किया गया।
दूसरी ओर बीएसई में अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 219.45 रुपये के बंद भाव की तुलना में आज हल्की बढ़त के साथ 221.10 रुपये पर खुला। हरे निशान में शुरुआत के बाद इसका रुख नीचे की ओर है। करीब 11.10 बजे यह 2.85 रुपये या 1.30% की कमजोरी के साथ 216.60 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 15 फरवरी 2018)
Add comment