आंध्र बैंक (Andhra Bank) ने अपनी मौजूदा एमसीएलआर में 15 आधार अंकों तक की कटौती कर दी है।
बैंक ने ओवर्नाइट के लिए 8% से घटा कर 7.85% और 1 महीने के लिए 8.05% से कम करके 7.95% एमसीएलआर कर दी। वहीं आंध्र बैंक ने तीन महीनों के लिए 8.10%, 6 महीनों के लिए 8.25% और एक साल के लिए 8.40% एमसीएलआर ही बरकरार रखी है।
दूसरी ओर बीएसई में आंध्र बैंक का शेयर 46.90 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में बढ़त के साथ 47.70 रुपये पर खुला। शुरुआती घंटे में ही यह 47.95 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, मगर फिर इसमें गिरावट आनी शुरू हो गयी। दोपहर करीब 1.55 बजे आंध्र बैंक के शेयरों में 0.05 रुपये या 0.11% की मामूली गिरावट के साथ 46.85 रुपये के भाव पर लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 15 फरवरी 2018)
Add comment