सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) के निदेशक मंडल की समिति की बैठक 23 फरवरी को होगी।
उस बैठक में केंद्र सरकार को कुल 4,835 करोड़ रुपये के 10 रुपये प्रति वाले (अधिमूल्य के साथ) शेयर जारी करने पर विचार और मान्यता दी जायेगी। साथ ही उस बैठक में 26 मार्च 2018 को शेयरधारकों की असाधारण बैठक बुलाने पर भी निर्णय लिया जा सकता है। उधर बीएसई में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का शेयर 65.60 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 65.70 रुपये पर खुला। सत्र के मध्य में बैंक के शेयर का ऊपरी भाव 66.80 रुपये और निचला स्तर 64.75 रुपये रहा। कारोबार के अंत में यह 1.05 रुपये या 1.60% की मजबूती के साथ 66.65 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 20 फरवरी 2018)
Add comment