खबरों के अनुसार एफएमसीजी कंपनी आईटीसी (ITC) की उत्तर प्रदेश में एक नया एकीकृत उपभोक्ता वस्तु उत्पादन संयंत्र स्थापित करने की योजना है।
आने वाले कुछ सालों में राज्य में ग्रीन ऊर्जा और रसद केंद्र में निवेश की संभावनाएँ तलाशने के अलावा कंपनी की यह योजना है। कृषि और खाद्य मूल्य श्रृंखलाओं को मजबूत बनाने के लिए आईटीसी ने राज्य में पहले से ही कृषि क्षेत्र में काफी निवेश किया है।
बीएसई में आईटीसी का शेयर 262.80 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 263.30 रुपये पर खुला और 268.85 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 5.25 रुपये या 2.00% की मजबूती के साथ 268.05 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 21 फरवरी 2018)
Add comment