जैन इरिगेशन (Jain Irrigation) को पुणे नगर निगम से 375 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
कंपनी को यह ठेका शहर में पूरे जलापूर्ति प्रबंधन के शोध तथा जाँच के लिए मिला। इसके जरिये कंपनी पुणे नगर निगम को शहर में जलापूर्ति की 24 घंटे व्यवस्था करने के लिए प्रभावी तरीके भी बतायेगी। उधर बीएसई में जैन इरिगेशन का शेयर 70.30 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 69.70 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान इसका ऊपरी स्तर 70.20 रुपये और निचला स्तर 68.30 रुपये रहा। अंत में कंपनी का शेयर 1.00 रुपये या 1.42% की कमजोरी के साथ 69.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 22 फरवरी 2018)
Add comment