
रिलायंस कैपिटल (Reliance Capital) ने शुक्रवार को गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर आवंटित किये हैं।
कंपनी ने 5 करोड़ रुपये का ओवरसब्सक्रिप्शन बरकरार रखने के विकल्प के साथ 5 करोड़ रुपये के ही डिबेंचर आवंटित किये, जिनकी समाप्ति तिथि 11 फरवरी 2022 है।
शुक्रवार को बीएसई में रिलायंस कैपिटल का शेयर 476.50 रुपये का ऊपरी स्तर छूकर 13.30 रुपये या 2.91% की मजबूती के साथ 469.65 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 797.04 रुपये और निचला स्तर 397.95 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 24 फरवरी 2018)
Add comment