आज स्टरलाइट टेक (Sterlite Tech) के शेयर में 6.50% से अधिक की मजबूती आयी है।
दरअसल कंपनी को भारतीय नौसेना के लिए संचार नेटवर्क का निर्माण और उसका प्रबंधन करने के लिए 3,500 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। इससे भारतीय नौसेना को डिजिटल रक्षा वर्चस्व मिलेगा। इसी खबर का स्टरलाइट टेक के शेयर पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता दिख रहा है।
बीएसई में स्टरलाइट टेक का शेयर 343.60 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 354.90 रुपये पर खुला है। सुबह पौने 10 बजे के करीब यह 23.30 रुपये या 6.78% की मजबूती के साथ 366.90 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 26 फरवरी 2018)
Add comment