
इंडियाबुल्स रियल एस्टेट (Indiabulls Real Estate) के शेयरधारकों की वार्षिक आम बैठक 23 मार्च को होगी।
इस बैठक में कंपनी द्वारा इंडियाबुल्स प्रॉपर्टीज (Indiabulls Properties) में हिस्सेदारी बेचने पर निर्णय लिया जायेगा।
उधर बीएसई में इंडियाबुल्स रियल एस्टेट के शेयर का रुख 220.35 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 220.70 रुपये खुल कर नीचे की ओऱ है। करीब 10.20 बजे यह 2.75 रुपये या 1.25% की कमजोरी के साथ 217.60 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 27 फरवरी 2018)
Add comment