
एयरटेल पेमेंट्स बैंक (Airtel Payments Bank) ने ब्याज दर में 175 आधार अंकों की कटौती कर दी है।
गुरुवार के प्रभाव से बैंक की ब्याज दर 7.25% से घट कर 5.5% रह जायेगी। कंपनी की ओर से यह निर्णय दरों को प्रतिस्पर्धात्मक रखने के लिहाज से लिया गया है। इसकी संशोधित ब्याज दर भुगतान बैंक सेगमेंट में अब भी सबसे ज्यादा बनी रहेगी। जनवरी 2017 में शुरू किया गया एयरटेल पेमेंट्स बैंक अपनी तरह का पहला बैंक था। इसकी बाद से इस प्रकार के कई बैंक लॉन्च किये जाये जा चुके हैं।
उधर बीएसई में एयरटेल पेमेंट्स बैंक की मूल कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) का शेयर 422.30 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 423.00 रुपये खुला और 430.55 रुपये तक चढ़ा। करीब 1 बजे एयरटेल के शेयरों में 5.90 रुपये या 1.40% की बढ़त के साथ 428.20 रुपये पर लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 27 फरवरी 2018)
Add comment