सरकारी कंपनी कोल इंडिया (Coal India) ने 15 मार्च 2018 को बतौर रिकॉर्ड तिथि निर्धारित किया है।
कंपनी ने इस दिन को चालू वित्त वर्ष के अंतरिम लाभांश के भुगतान के लिए तय किया है। इससे पहले 07 मार्च को कोल इंडिया का निदेशक समूह अंतरिम लाभांश के भुगतान पर विचार करेगा। दूसरी ओऱ आज कंपनी का शेयर कमजोर स्थिति में है।
बीएसई में कोल इंडिया का शेयर 314.20 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 312.05 रुपये खुला और 310.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब 1.30 बजे कोल इंडिया के शेयरों में 2.15 रुपये या 0.68% की कमजोरी के साथ 312.05 रुपये पर लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 27 फरवरी 2018)
Add comment