
देश की तीसरी सबसे बड़ी आईटी सेवा प्रदाता विप्रो (Wipro) अमेरिकी ऐप्पलिकेशन सुरक्षा कंपनी डेनिम (Denim) में 33.3% हिस्सेदारी खरीदेगी।
विप्रो 2001 में शुरू हुई डेनिम में करीब 57.5 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। अमेरिका के ऑस्टन और डलास में दफ्तरों के साथ ही डेनिम के कर्मचारियों की संख्या लगभग 60 है। इस सौदे से विप्रो अपनी साइबर सुरक्षा सेवा को और बेहतर बनायेगी।
दूसरी तरफ बीएसई में गुरुवार को विप्रो 0.80 रुपये या 0.27% की कमजोरी के साथ 292.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 334.75 रुपये और निचला स्तर 241.60 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 03 मार्च 2018)
Add comment