प्रमुख दो और तिपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर (TVS Motor) की फरवरी बिक्री में साल दर साल आधार पर 37% की बढ़ोतरी हुई।
फरवरी 2017 में 2,11,470 वाहनों के मुकाबले 2018 के इसी महीने में टीवीएस मोटर के कुल 2,90,673 वाहन बिके। इनमें कंपनी की दोपहिया वाहनों की बिक्री 2,06,247 इकाई से 35.6% बढ़ कर 2,80,942 इकाई, तिपहिया वाहनों की बिक्री 5,223 इकाई से 86.3% अधिक 9,731 इकाई और निर्यात 38,215 इकाई की तुलना में 53.2% बढ़ कर 58,564 इकाई रहा।
दूसरी तरफ बीएसई में गुरुवार को टीवीएस मोटर का शेयर 687.30 रुपये का ऊपरी स्तर छूने के बाद 4.25 रुपये या 0.62% की कमजोरी के साथ 676.80 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का ऊपरी भाव 794.90 रुपये और निचला भाव 414.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 03 मार्च 2018)
Add comment