आज बीईएमएल (BEML) का शेयर 10% से ज्यादा की मजबूती के साथ बंद हुआ।
खबरों के अनुसार केंद्र सरकार ने बीईएमएल में अपनी 26% हिस्सेदारी बेचने की मंजूरी दे दी। इसी खबर का कंपनी के शेयर पर सकारात्मक असर पड़ा। हालाँकि बीएसई ने कंपनी से इस खबर के संबंध में पुष्टि करने को कहा है। गौरतलब है कि बीईएमएल में इस समय सरकार का 54% हिस्सा है, जबकि बाकी सार्वजनिक, वित्तीय संस्थान, विदेशी संस्थागत निवेशक, बैंक और कर्मचारियों के पास है।
उधर बीएसई में बीईएमएल का शेयर 1,233.10 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 1,229.75 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान करीब 3 बजे 1,418.05 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। सत्र के अंत में कंपनी का शेयर 128.80 रुपये या 10.45% की मजबूती के साथ 1,361.90 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 05 मार्च 2018)
Add comment