भारत में डेनिम की सबसे बड़ी उत्पादक कंपनी अरविंद (Arvind) आंध्र प्रदेश के चितूर में एकीकृत परिधान और वस्त्र उत्पादन इकाई स्थापित करेगी।
खबर है कि इसके लिए कंपनी ने आंध्र प्रदेश आर्थिक विकास बोर्ड के साथ करार भी किया है। 100-125 एकड़ में फैली इस इकाई की वार्षिक उत्पादन क्षमता 2.4 करोड़ शर्ट और जींस की होगी।
इसके बाद बीएसई में अरविंद का शेयर 402.05 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 409.00 रुपये पर खुला है। सुबह पौने 10 बजे के करीब यह 3.45 रुपये या 0.86% की मजबूती के साथ 405.50 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 06 मार्च 2018)
Add comment