अशोक बिल्डकॉन (Ashoka Buildcon) की सहायक कंपनी अशोक कंसेशंस (Ashoka Concessions) को 2,991.70 करोड़ रुपये के कार्य मिले हैं।
कंपनी को यह ठेके भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (National Highways Authority of India) से कर्नाटक में विभिन्न राजमार्गों पर तीन अलग-अलग सड़क खंडों की 4 लेनिंग के लिए प्राप्त हुए हैं।
उधर बीएसई में अशोक बिल्डकॉन का शेयर 227.35 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज हरे निशान में 227.50 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 229.85 रुपये तक ऊपर गया। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 0.60 रुपये या 0.26% की बढ़त के साथ 227.95 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 08 मार्च 2018)
Add comment