आईटी सेवा प्रदाता मास्टेक (Mastek) की चुकता शेयर पूँजी बढ़ कर 11,84,60,280 रुपये हो गयी है।
कंपनी की शेयर पूँजी में बढ़त कर्मचरी स्टॉक विकल्प योजनाओं के तहत 5 रुपये वाले 39,206 इक्विटी शेयरों के आवंटन के कारण हुई है।
दूसरी तरफ बीएसई में शुक्रवार को मास्टेक के शेयर ने शानदार प्रदर्शन किया। अंत में यह 19.40 रुपये या 3.79% की मजबूती के साथ 531.35 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 552.00 रुपये और न्यूनतम स्तर 176.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 10 मार्च 2018)
Add comment