खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, विप्रो और पीसी ज्वेलर शामिल हैं।
रिलायंस इंडस्ट्रीज - रिलायंस जियो ने जियो टीवी पर पहला संवादात्मक खेल अनुभव पेश किया।
मॉयल - बोर्ड ने दो फेर्रो अलॉयज संयंत्रों की स्थापना की मंजूरी दी।
श्री रेणुका शुगर - विलमार शुगर कंपनी में 812 करोड़ रुपये में 26% हिस्सेदारी खरीदेगी।
भारत वायर - निदेशक समूह ने विभिन्न प्रतिभूतियों के माध्यम से 50 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी।
पावर ग्रिड - टीबीसीबी ने नये डब्ल्यूआर-एनआर 765 केवी अंतर-क्षेत्रीय कोरीडॉर की स्थापना के लिए पावर ग्रिड को ठेका दिया।
टाटा मोटर्स - कंपनी की कुल वैश्विक फरवरी बिक्री सालाना आधार पर 18% बढ़ी।
डीएचएफएल - डीएचएफएल ने 500 करोड़ रुपये के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी किये हैं।
भारती एयरटेल - एनसीएलटी ने एयरटेल-टेलेनोर विलय योजना को हरी झंडी दिखायी।
इक्विटास होल्डिंग्स - आरबीआई ने 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया।
आरती ड्रग्स - कंपनी की एक इकाई में धमाके के कारण संचालन रुक गया है।
रिलायंस कैपिटल - रिलायंस कैपिटल ने 900 करोड़ रुपये के डिबेंचर जारी किये हैं।
विप्रो - डेनिम ग्रुप का अधिग्रहण पूरा किया।
पीसी ज्वेलर - हरियाणा, यूपी और दिल्ली में नये स्टोर खोल रही है। (शेयर मंथन, 12 मार्च 2018)
Add comment